' अद्भुत ' शब्द का अर्थ बताइये
1.अनोखा
2.अच्छा
3.मतवाला
4.अधुरा
' उनींदी ' शब्द का अर्थ है
1.नींद से भरी हुई
2.तरोताजा
3.नींद ना आना
4.जाग जाना
चारो ओर कैसी शोभा है
1.अलौकिक
2.रहस्यमयी
3.लौकिक
4.चमत्कारी
पक्षियों ने कलरव कब आरंभ किया
1.प्रातःकाल
2.संध्या काल में
3.दोपहर में
4.रात में
पर्वत शिखर कैसे प्रतित होते हैं ?
1.स्वर्णरेखा से
2.काले रंग से खचीत
3.बादलों से घिरे हुए
4.पेड़ पौधों से घिरे हुए
प्रातःकाल की शोभा किसकी किरण है ?
1.विनास की
2.विकास की
3.स्वास्थ्य की
4.प्रगति की
प्रातःकाल में पशु क्या करते हैं ?
1.भागने लगते हैं
2.गाना गाने लगते हैं
3.अपने बच्चों को प्यार से पुकारने लगते हैं
4.चिल्लाने लगते हैं
मन में क्या भर जाता है
1.दुःख और आलस
2.असन्तोष
3.आशा और उमंग
4.करुणा
यह _____ शोभा है | सही शब्द भरो
1.निराली
2.अच्छा
3.अनोखी
4.खुशहाली
हरि घास पर मोती से क्या चमकते हैं ?
1.वर्षा की बुँदे
2.रक्त की बुँदे
3.ओस की बुँदे
4.मोती