उपयुक्त योजना को प्रयुक्त करने में कठिनता क्या थी ?
1.राम के पास बहुत से लोग हैं
2. पतंग उंची नहीं उड़ सकती
3.पतंग की रस्सी बहुत पतली है
4.पतंग की रस्सी बहुत मोटी है
किस बात को सोचकर श्यामू गंभीर हो गया ?
1.पतंग कैसे उङाई जाए ?
2.मोटी रस्सी कैसे मंगाई जाए ?
3.काकी को नीचे कैसे उतारा जाए ?
4.इनमे से कोई नहीं
किसके टूटने का डर है ?
1.भोला के
2.मोटी रस्सी के
3.गुरुजनो के
4.पतली रस्सी के
जवाहर भैया से एक कागज पर '.............' लिखवा रखूंगा |
1.पतंग
2.भोला
3.काकी
4.श्याम
दुसरी बार विश्वेश्वर के कोट से कितने पैसे निकाले गए ?
1.एक रुपया
2.अठन्नी
3.पचीस पैसे
4.चवन्नी
प्रयुक्त वक्यांश का वक्ता कौन है ?
1.भोला
2.श्यामू
3.काकी
4.इनमे से कोई नहीं
श्यामू किसके लिये बहुत उत्कंठित था ?
1.काकी के लिए
2.विश्वेश्वर के लिए
3.मोटी रस्सी के लिए
4.पतंग के लिए
श्यामू को कौन सी बात अच्छी लगी है ?
1.पतंग उड़ाने की
2.पतंग को राम के यहाँ भेजने की
3.पतंग पर काकी लिखने की
4.उरोक्त सभी
श्यामू पतंग के मध्यम से किसको नीचे उतारना चाहता था ?
1. श्यामू को
2. भोला को
3.विश्वेश्वर को
4.काकी को
सुखिया के लड़के का नाम क्या था ?
1.विश्वेश्वर
2.भोला
3.शरण
4.श्यामू