प्रस्तुत कविता के रचनाकार किस दैनिक राष्ट्रीय पत्र का संपादन करते थे ?
1.आवाहन
2.अधिकार
3.आवाज़
4.आरोहण
" कहां अभी इतने नर " पंक्ति से कवि का क्या अभिप्राय है ?
1.मनुष्यों की सांख्य कम है
2.सुख संसाधन अधिक है
3.धरती पर मौजुद मनुष्यों के लिए पर्यापत संसाधन है
4.इनमे से कोई नहीं
ईश्वर ने सुख के साधन किस रूप में प्रदान कराये है ?
1.धन संपदा
2. सूरज ,चाँद , फूल , फल
3.उपजाऊ मिट्टी, वायु, पर्वत
4.B और C दोनो
धरती पर मौजुद संसाधनों पर सबको न्यायोचित अधिकार क्यों नहीं मिल पाता है ?
1.कुछ स्वार्थी और चालाक लोग औरों का अधिकार छीन लेते हैं
2.धरती सिर्फ चुनिंदा लोगो को संसाधन प्रदान करती है
3.प्रकृति सबके लिए नहीं है
4.न्याय जैसी कोई चिज़ नहीं होती
धरती को स्वर्ग कैसे बनाया जा सकता है ?
1.संतुष्ट हो के
2. न्यायोचित अधिकार प्राप्त कर के
3.सुख प्राप्त करके
4.ये सभी
प्रस्तुत कविता के रचनाकार का निधन कब हुआ ?
1.1980
2.1988
3.1987
4.1990
प्रस्तुत गद्यांश में किस वर्ग के अधिकारो की बात की गई है ?
1.समृद्ध वर्ग कि
2.शोषित वर्ग की
3.मजदूर वर्ग की
4.इनमे से कोई नहीं
प्रस्तुत पंकतियों के रचनाकार कौन है ?
1.सुमित्रानंदन पंत
2.सोहन लाल द्विवेदी
3.नागार्जुन
4.हरिकृष्ण प्रेमी
विकीर्ण का क्या अर्थ है ?
1.बिखरा हुआ
2.विकसित हुआ
3.दिया हुआ
4.इनमे से कोई नहीं
संतुष्ट का पर्यायवाची उपर्युक्त में कौन सा है ?
1.विकीर्ण
2.जगत
3.तुष्ट
4.इनमे से कोई नहीं