"उनके स्वयं कोई बेटा नहीं है तो वह क्या जानें बेटे के अलग होने का क्या दुःख होता है।" यह किसने कहा ?
1.दयाराम जी ने
2.धनीमल जी ने
3.अमित की माँ ने
4.. मायाराम जी ने
"छोटी बेटी होने के कारण बहुत लाड़ प्यार में पली है।" यह लड़की कौन है?
1. माया
2.सरिता
3.मधु
4.शालिनी
धनीमल जी सरिता को क्या देना चाहते थे?
1.एक फ्लैट
2.एक छोटा-सा घर
3.एक फैक्ट्री
4.एक बगीचा
"अपने बुढ़ापे के लिए रखो अपना सोना" यह किसने किसको समझाते हुए कहा ?
1.अमित के पिता ने अमित की माता जी को
2.मायाराम जी ने धनीमल जी से
3.दयाराम जी ने मायाराम जी को
4.मीनू ने अमित को
"आज कल के बच्चे तो अलग रह कर ही अपनी गृहस्थी बसाना चाहते हैं।" यह विचार किसने दिया ?
1.धनीमल जी ने
2.मायाराम जी ने
3. मनीराम जी ने
4.दयाराम जी ने
"इकलौती बहू के लिए इतना जेवर कम है।" यह किसने कहा ?
1.अमित ने
2.दयाराम जी ने
3. मायाराम जी ने
4.अमित की माता जी ने
"बेटा अमित! अब इस बात का फैसला तुम्हारे हाथ में ही है।" यह किसने कहा
1.धनीमल जी ने
2. माया जी ने
3.मायाराम जी ने
4.दयाराम जी ने
"शादी के बाद प्रीतिभोज करना है कि नहीं।" ये किसने पूछ ?
1. अमित की माँ ने अमित के पिता से
2.अमित के पिता ने अमित की माँ से
3.मायाराम जी ने दयाराम जी से
4.मीनू ने दयाराम जी से
“यदि हम लोग प्रीतिभोज नहीं देंगे तो दुनिया वाले क्या कहेंगे।" यह विचार किसका है?
1.अमित का
2.अमित की माता जी का
3.मायाराम जी का
4.मीनू का
मधु क्या चाहती थी ?
1.अपनी सहेली की शादी में जाना।
2.अपनी सभी सहेलियों को शादी में बुलाना।
3. कार्ड देना चाहती थी।
4.कार्ड छपवाना चाहती थी।