'सयानो काम' से क्या अभिप्राय है?
1.बेवकूफी का काम
2.समझदारी का काम
3.आलस्य करना
4.कोई काम न करना
' गिरिधर कविराय ' की कितनी कुण्डलियाँ संकलित की गई है ?
1.सौ से अधिक
2.दो सौ से अधिक
3.चार सौ से अधिक
4.पांच सौ से अधिक
' गिरिधर कविराय ' की कुण्डलियाँ जन मानस में बहुत लोकप्रिय क्यों बहुत है ?
1.नीतिपरक तथ्यो का कथन
2.प्रभावशाली वर्णन
3.व्यवहारिक पक्ष
4.जनमानस पर बैठा
' गिरिधर कविराय ' ने अपनी कविता को किस छन्द में लिखा है ?
1.दोहा
2.सोरठा
3.रोला
4.कुण्डलियाँ
'काज' का तत्सम लिखिए
1.कारण
2.घर
3.निमित्त
4.कार्य
'सुचाल' का अर्थ -
1.कुत्सित गति
2.स्वर्णिम गति
3.उचित गति
4.मन्थरगति
घर में 'दाम' बढ़ने पर क्या करना चाहिये ?
1.उलीचना चाहिये
2.दान-पुण्य करना चाहिये
3.तिजोरी में रख देना चाहिये
4. इनमें से कोई नहीं
दाम से यहाँ क्या अभिप्राय है ?
1.मुल्या
2.पैसा
3.दबा हुआ
4.इनमे से कोई नहीं
नाव में पानी भर जाने पर सयाने व्यक्ति को क्या करना चाहिये ?
1.नाव से कूद जाना चाहिये।
2.नाव में छेद करके पानी बाहर निकल देना चाहिये
3.दोनों हाथों से पानी बाहर फेंक देना चाहिये।
4.इनमे से कोई नहीं
नौका' का तद्भव लिखिए -
1.नौ वास्तुवे
2.नाव
3.नौ लोग
4.नौ वास्तुवे का समूह