अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द लिखें- जो कम खर्च करता हो-
1.मितव्ययी
2.मितभाषी
3.अतिव्ययी
4.वाचाल
ऋणात्मक का विलोम है
1.धनात्मक
2.रिणात्मक
3.मानात्मक
4.अनात्मक
तद्भव शब्द बताइए- 'वानर' का तद्भव रूप है-
1.वार
2.बंदर
3.बांदर
4.बान्दर
निर्देशानुसार वाक्य शुद्ध करें- मैं कक्षा 10 में पढ़ता हूँ। (भूतकाल में बदलें)
1.मैं कक्षा 10 में पड़ा।
2. मैं कक्षा 10 में पढूंगा।
3.मैं कक्षा 10 में पढ़ रहा हूँ।
4.में कक्षा 10 में 2 माह से पढ़ रहा हूँ।
पर्यायवाची बताइए - कौन-सा पर्यायवाची 'देवता' का नहीं है?
1.द्विज
2.सुर
3.निर्जर
4.विबुध
भाववाचक संज्ञा बताइए - 'शत्रु' की भाववाचक संज्ञा बताइये -
1.शत्रुता
2.वीरता
3.रिपुता
4.शत्रुपन
मुहावरे का अर्थ बताइए- 'आसमान पर चढ़ाना' का अर्थ बताइये-
1.बहुत घमंड करना
2.कठिन काम के लिये उकसाना
3.बहुत हल्ला करना
4.अत्यधिक प्रशंसा करना
वचन बदलें- बालक
1.बालकों
2.बालके
3.बालिका
4.बालक
विशेषण बनाइए- 'धर्म' का विशेषण बताइए-
1.धर्मी
2.धार्मिक
3.अधर्म
4.अनर्थ
शब्दों को शुद्ध करें- 'अन्वेशण' शुद्ध करें-
1.अन्वेषण
2.अनवेषण
3.अन्वेशण
4.अन्वेश्ण