अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द लिखें : जो कम बोलता है -
1.वाचाल
2.मितव्ययी
3.मितभाषी
4.बातूनी
तद्भव शब्द बताइये: ' दधि ' शब्द का तद्भव शब्द बताइये-
1.दही
2.दूध
3.मटका
4.मक्खन
निर्देशानुसार वाक्य शुद्ध करे : ' मुसाफिर धर्मशाला में विश्राम करते हैं ' भूतकाल मे बदलें-
1.मुसाफिरों ने धर्मशाला में विश्राम किया
2.मुसाफिर धर्मशाला में विश्राम करने जाएंगे
3.मुसाफिर धर्मशाला में विश्राम करेंगे
4.धर्मशाला में मुसाफिर विश्राम करेंगे
पर्यायवाची बताइये : ' अनुराग ' का पर्यायवाची बताइये -
1.प्रेम-ममता
2.राग -विराग
3.आदर- बिरादर
4.नेह- प्रेम
भाववाचक संज्ञा बताइये : ' उड़ना ' का भाववाचक संज्ञा बताइये -
1.चढ़ना
2.उड़ान
3.पढ़ना
4.पंख फैलाना
मुहावरे का अर्थ बताइये : ' गले का हार ' अर्थ बताइये -
1.बहुत बुरी है
2.बहुत प्रिय
3.लालच होना
4.बहुत कस्ट देना
वचन बदलें : तारा -
1.तारो
2.तारि
3. तारे
4.सितारे
विलोम शब्द लिखे : ' अतरंग ' का विलोम बताइये
1.बहिरंग
2.काला रंग
3. संगीत
4.रंगीन
विशेषण बताइये : ' अर्थ ' का विशेषण बताइये -
1.अर्थी
2.अंकित
3.आर्थिक
4.अधर्म
शब्दों को शुद्ध करें : ' रामायना ' शुद्ध करें -
1.रामायण
2.रामयण
3.रामायना
4.रामाय