अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द लिखे - जो कम खर्च करता हो-
1.कंजूस
2. फ़िज़ूलखर्च
3.मितव्ययि
4.मक्खीचुस
' परोक्ष ' का विलोम शब्द लिखो ।
1.आँखों से ओझल
2.आँखों के पीछे
3.प्रत्यक्ष
4.आँखों के निकट
' शुभचिंतक ' शब्द का अर्थ क्या है ?
1.कल्याण चाहने वाला
2.कल्याण करने वाला
3.कल्याण देने वाला
4.कल्याण लेन वाला
एक शुभचिंतक का चिंतन मानवता की प्रति क्या होता है ?
1.पोषण और कल्याण
2.कर और आय
3.शोषण और विध्वंस
4.वृधि और विस्तार
क्या शर्म की बात है ?
1.विध्वंसक शक्तियो को बढ़ावा देना
2.समाज की मर्यादा को तार तार करना
3.साहित्य सृजन करना
4.इनमे से कोई नहीं
ज्ञानवान पुरुष के मन में कौन सी भावना उद्दीप होती है ?
1.परमार्थ की
2.मानवता का पल्लवन
3.मानवता की
4.हानी की
तद्भव बताइये- अग्नि शब्द का तद्भव बताइये-
1.पावक
2.आग्नेय
3.आग
4.अग्निहोत्र
निर्देशानुसार वाक्य को शुद्ध करे- विद्यालय में छात्र नाटक करेंगे प्रस्तुत करेंगे । ( भूतकाल में )
1.विद्यालय में छात्र नाटक करने वाले थे।
2.विद्यालय में छात्रों ने नाटक किया।
3.विद्यालय में छात्र नाटक कर रहे थे ।
4.विद्यालय में छात्रों का नाटक हुआ।
पर्यायवाची बताइये - ' पर्वत ' की पर्यायवाची बताइये -
1.गिरी
2.जड़
3.व्योम
4.निधि
प्राचीन और वर्तमान साहित्य किस बात का समर्थक रहा है ?
1.विध्वंस का
2.मानवता के कल्याण का
3.नवीन मुल्यो का
4.मानवता की हानी का
भाववाचक संज्ञा बताइये - ' पढ़ना ' की भाववाचक संज्ञा बताइये -
1.पाठकपान
2.पढाई
3.पढते हुई
4.पढ़ने से
मुहावरे का अर्थ लिखो - ' नाको चने चबाना ' का अर्थ बताइये -
1.नाक से भोजन करना
2.डटकर मुक़ाबला करना
3.अत्याधिक कष्ट झेलना
4.शत्रु को परास्त करे
लिंग बदले - विद्वान -
1.पंडित
2.विद्वान
3.पंडितानी
4.विदुषी
विध्वंसक शक्तियाँ मानवता के विरुद्ध_________करती है
1.युद्ध
2. नर संहार
3.यग
4.नंगा नाच
विलोम शब्द लिखे - ' अमृत ' का विलोम लिखो -
1.अमर बेल :
2.विष
3.सुधा
4.अमिय
विशेषण बताइये - ' परम्परा ' का विशेषण बताइये -
1.पारम्परिक
2.पारस्परिक
3.परमाशक्त
4.परमायुक्त
विश्व में कैसी शक्तियों का आगमन होता है ?
1.पोषक
2.विध्वंसक
3.सृजनात्मक
4.रचनात्मक
शब्दो को शुद्ध करें- ' कण्टककीरण ' शुद्ध करें -
1.कण्टककारण
2.कण्टककरण
3.कण्टकाकीण
4.कणटकाकीण
समाज की मर्यादा को तार तार कौन कर देता है ?
1.आध्यात्मिक शक्तियाँ
2.सामाजिक शक्तियाँ
3.विध्वंसक शक्तियाँ
4.सनपोषित शक्तियाँ
समाज मे विध्वंसक शक्तियाँ_______आ जाति है ?
1.मिल कर के
2.दब कर के
3.अचानक
4.उभर कर के