कवि को किस बात पर गर्व है ?
1.भारत में जन्म लेने पर
2.गौतमबुद्ध के जन्म लेने पर
3.भारत के युद्धभूमि होने पर
4.उपायुक्त सभी
कविता का मूलभाव क्या है?
1.देश की महिमा का बखान करना
2.देशभक्ति का प्रदर्शन करना
3.देश के लिये गौरवानिवत महसूस करना
4. देश के लिये जान देना
प्रस्तुत कविता किसके द्वारा लिखी गई है?
1. सुमित्रानंदन पंत
2.नागार्जुन
3.कबीर
4.सोहनलाल द्विवेदी
"दिया' का यहाँ क्या अर्थ है ?
1.दीपक
2.रोशनी
3.ज्ञान
4.कुछ प्रदान करना
कवि ने भारत को युद्धभूमि क्यों कहा है?
1.वीरों की वीरता के कारण
2.अधिक युद्ध होने के कारण
3.दूसरा विश्वयुद्ध होने के कारण
4.कोई युद्ध न होने के कारण
किसने जन्म लेकर यहाँ सुयश बढ़ाया है ?
1.मीरा ने
2. कबीर ने
3.श्रीकृष्ण ने
4. गौतम बुद्ध ने
गौतम ने जग को क्या सिखाया ?
1.अहिंसा
2.हिंसा
3.दया
4.क्रुरता
जन्मभूमि का पर्यायवाची कविता में कौन-सा है।
1.पुण्यभूमि
2.मातृभूमि
3.युद्धभूमि
4.बुद्धभूमि
बुद्ध-भूमि से क्या तात्पर्य है।
1.बुद्धिरहित भूमि
2.गौतम बुद्ध की भूमि
3.बौध धर्म की भूमि
4.A और C दोनों
भूमि का पर्यायवाची बताएँ -
1.धरा
2.अचला
3.धरती
4.ये सभी